सिद्धार्थनगर 31 अगस्त 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की हुई बैठक
जिलाधिकारी द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई/कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। उन्होंने गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को चिन्हित कर समय से पोषाहार उपलब्ध कराये तथा बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। हॉटकुक्ड प्राथमिक विद्यालयों पर संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो 0-3 वर्ष के बच्चो को उपल्बध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ./सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वीएचएनडी के माध्यम से सैम बच्चों, मैम बच्चे, गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया। अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आर0ओ0/पोषण वाटिका, विद्युत कनेक्शन, पेयजल, हैण्डवाश, बाला पेन्टिंग, रैम्प आदि कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले। खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सीडीपीओ आगंनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करे। जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निेर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय से खुलने का प्रमाण-पत्र सोमवार तक उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह में 05ग्राम पंचायत में भ्रमण करते रहे। सम्पूर्णता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिनांक 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2024 तक मनाया जायेगा। जिसमें आकांक्षात्मक जनपद के 06इंडीकेटर्स तथा आकांक्षात्मक विकास खण्ड को 06इंडीकेटर्स से संतृप्त किया जायेगा।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा संदीप सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी धमेन्द्र कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।