Mon. Jan 6th, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्री ट्रायल गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में लंबित वादों के निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी

blank

जनपद सिद्धार्थनगर-दिनांक 03 सितंबर 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्री ट्रायल गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में लंबित वादों के निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी

जनपद सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, के निर्देशानुसार आज दिनांक 03-09-2024 को प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो० रफी की अध्यक्षता में दिनांक 14-09-2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद के न्यायिक अधिकारीगण, परगना मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, व तहसीलदार के साथ प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, मनोज कुमार तिवारी अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अरूण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्घार्थनगर, महबूब अंसारी नायब तहसीलदार शोहतरगढ़, विन्द्रेश गुप्ता नायब तहसीलदार बांसी एवं पीयूष तहसीदार नौगढ़ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मो० रफी प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित परगना मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार के साथ दिनांक 14-09-2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों के लंबित वाद/प्री-लिटिगेशन स्तर के वादों के निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी जिससे कि लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित की जा सके।

सुबाष चन्द्र तिवारी विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उपस्थित क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार को लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु प्रचार-प्रसार कराने व अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त जानकारी मनोज कुमार तिवारी,अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *