सिद्धार्थनगर 07 सितंबर 2024
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सीडीपीओ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का किया गया आयोजन
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 01सितंबर से 07सितंबर तक समाज में जागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ0 नम्रता ने बताया कि गर्भवती महिलाएं विटामिन व पौष्टिक युक्त आहार लें। पौष्टिक युक्त दूध व तेल तथा आयोडिन युक्त नमक लें। आईएएफ युक्त लाल गोली चौथे महीने से 180 दिन तक लें। कैल्सियम युक्त निर्धारित खुराक लें। गर्भवती महिलाएं एक अल्बेंडेजोल की गोली दूसरी तिमाही में लें। ऊंचे स्थान पर रखे हुए ढककर साफ पानी ही पिएं।
डॉ0 नम्रता ने बताया कि धात्री महिलाओ को रोजाना पोशक युक्त तरह तरह के विटामिन आहार लेना चाहिए तथा नवजात शिशु के जन्मदिन के एक घंटे के अंदर स्तनपान कराएं तथा शिशु को अपना गाढ़ा दूध पिलाएं। नवजात शिशु को मां का पहला दूध बच्चे का पहला टीका होता है। शिशु को 6महीने तक मां का ही दूध दिलाएं। मां को अपने तथा अपने बच्चे के स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है। बच्चे के शौच तथा अपने शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से एक महीने बाद मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना शुरू करना चाहिए। मसला हुआ गाढ़ा व पौष्टिक आहार दें तथा रोजाना आयरन व विटामिन युक्त तरह तरह के पोषक आहार जरूर दें। आईएएफ और विटामिन-ए की निर्धारित खुराक दिलाएं। पेट के कीड़ों से बचाने के लिए 12 से 14 महीने के बच्चे को अल्बेंडाजोल की आधी गोली 24 से 59 महीने के बच्चे को एक गोली साल में आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाकर खिलवाएं। बच्चे को आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाकर वजन जरूर कराएं।
अपर जनपद न्यायाधीश पूर्ण कालिक सचिव ने बताया कि देश की जनता है खासकर वह लोग जो समाज के निचले तबके से हैं,गरीब व असहाय हैं उन्हे साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करती है। जैसा कि आप लोगों को ज्ञात है कि सितंबर माह का प्रथम सप्ताह राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का महत्व यह है कि समस्त देश वासियों का समग्र पोषण। ताकि पोषित समाज व पोषित नागरिक ही देश को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो भी सरकारी कार्यक्रम है जैसे बच्चो,महिलाओं आम नागरिक के पोषण के उद्देश्य के लिए तैयार किए गए हैं उन सभी कार्यक्रमों के बारे में आमजनता को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थनगर के सहयोग से जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसका उद्देश्य यही है कि जो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां है,आशा बहुएं है उन सभी लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई..क्योंकि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि जो वंचित समाज में जो कुपोषित बच्चे हैं,महिलाएं हैं उन्हे जागरूक करें। क्योंकि उनका ग्रासरूट लेबल तक पहुंच है। उन्होंने बताया कि हमारे घरों में जो महिलाएं है,माताएं हैं,दादी हैं,बहुएं हैं,बहन बेटियां हैं आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि पूरे घर को पोषित करना। देखा जाए तो यह महिला सम्मान का भी कार्यक्रम है। एक तरह से आप लोग अपने घर में उचित पोषण का भी ख्याल रखें। आज कल देखा जा रहा है कि लोग अपने घरों में बाहर का ज्यादा तेल वाला तले-भुने हुए फास्टफूड वाला चटपटा खाना मंगाकर खाते हैं उसके प्रति भी लोगों को जागरूक करें। ऐसे बाहर के खाने से परहेज करें। आप सभी कोशिस करें कि ज्यादातर मोटे अनाज का प्रयोग ही अपने घरों में करें ताकि पोषण युक्त खाना आपको मिल सके।
सीडीपीओ धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रसव के पहले कम से कम ए.एन.सी.जांच एएनएम दीदी व डॉ0 से जरूर करवाएं। नजदीकी अस्पताल व चिकिसा केंद्र पर ही प्रसव करवाएं। व्यक्तिगत साफ सफाई व स्वच्छता का ख्याल रखें। खाना खाने से पहले साबुन से हाथ साफ करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें। हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें,शौच के आने के बाद साबुन से हाथ साफ करें।
इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश,पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी, एसडीएम प्रियंका चौधरी,सीडीपीओ धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ0 नम्रता, डॉ0 नौशाद आलम, मो0 अरशद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,आशा बहु व मीडिया बंधु उपस्थित रहे।