Thu. Jan 16th, 2025

डीएम ने पी0एस0सी0 केंद्र नउवागांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण

blank

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर 08 सितम्बर 2024

जिलाधिकारी ने पी0एस0सी0 केंद्र नउवागांव में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नउवागांव, विकास खंड डुमरियागंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, औषधि भण्डारण कक्ष, लैब, वार्ड आदि को चेक किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी अवकाश पर थे,फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन,वार्ड ब्वाय उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मेला में ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान औषधि भण्डारण कक्ष में दवाईयों का रखरखाव ठीक नहीं था जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये दवाईयों को रैक में क्रम से रखने का निर्देश दिया। उपलब्ध दवाओं की सूची दीवार पर चस्पा कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने वार्ड एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एस0एम0ओ0 भी मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *