Wed. Feb 5th, 2025

डीएम ने काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए संबधित संस्थाओं के साथ की बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 12 सितम्बर 2024

डीएम ने काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए संबधित संस्थाओं के साथ की बैठक

सिद्धार्थनगर। काला नमक चावल के क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2024 को मनाये जाने के संबध में एफ.पी.ओ. संबधित संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बायर्स एण्ड सेलर्स से वार्ता करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इण्डो-नेपाल बार्डर पर अंग्रेजो द्वारा 10 सागर बनाये गये थे जिससे कालानमक धान की सिंचाई होती थी। उन्होंने कहा कि पहले मार्केटिंग बहुत बड़ी समस्या थी अब जिला प्रशासन द्वारा काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए चावल की ब्रान्डिंग की जा रही है,विशेष रूप से काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग तथा उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि काला नमक चावल को जनपद में एक्सपोर्ट हब बनाया जाये। जिससे जनपद का विकास होगा तथा बाहर के लोग यहां आकर उद्योग लगायेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन में जो लोग बाहर से आयेंगे उन्हें जनपद में रहने के लिए अच्छी व्यवस्था दी जायेगी तथा उन लोगो को सम्मानित भी किया जायेगा। बाहर के देशो में काला नमक चावल की मांग के ब्रान्डिंग का प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया। पीपीटी के माध्यम से काला नमक चावल के ब्रान्डिंग के लोगो के बारे में जानकारी दी गयी,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और कृषि विभाग आपस में टीम भावना से कार्य करेगे।

जिलाधिकारी ने सात सदस्यीय टीम का चयन जनपद के लोग अपने स्तर से करके सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इन सदस्यों के साथ मिलकर जिला प्रशासन के लोग काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे,बैठक में उपकृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गतवर्ष 36 हजार टन काला नमक धान का उत्पादन हुआ था। क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन का आयोजन बी.एस.ए. मैदान में दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा। काला नमक चावल विश्व का सर्वश्रेष्ठ चावल है। यह चावल सुगर फ्री है,डीएम ने निर्देश दिया कि मेरे तरफ से निमंत्रण भेजा जायेगा,काला नमक चावल के क्वालिटी पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है, उन्होंने निर्देश दिया कि कालानमक चावल बोर्ड द्वारा 02 मिनट की वीडियों बनाकर दिखाया जाये।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, विशेषज्ञ कालानमक डा0 आर0 सी0चौधरी, दीपक कुमार व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *