सिद्धार्थनगर 12 सितम्बर 2024
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के निस्तारण के संबंध में की समीक्षा बैठक
डीएम ने दिया निर्देश,अवैध पट्टों की जो शिकायत प्राप्त हो रही है उसके निरस्तीकरण की भी कार्यवाही कराये
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा निर्विवाद वरासत की समीक्षा की गयी,निर्विवाद वरासत की प्रगति में विशेष सुधार लाकर प्रगति बढ़ाये। अवैध पट्टों की जो शिकायत प्राप्त हो रही है उसके निरस्तीकरण की भी कार्यवाही कराये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार को निेर्दश दिया कि निर्विवाद वरासत की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। यदि किसी तहसील की शिकायत प्राप्त होगी तो संबधित तहसीलदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार/तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार प्रत्येक माह में 15-18 दिन कोर्ट में बैठकर वादो का निस्तारण करे,05 वर्ष से ऊपर के वादो का शत्-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने न्यायालय से 70 प्रतिशत वादो का ट्रान्सफर उपजिलाधिकारी न्यायिक के कोर्ट में प्रेषित किये जाने के संबध में जानकारी प्राप्त की गयी। डीएम द्वारा जाति प्रमाण-पत्र,निवास प्रमाण-पत्र आय प्रमाण-पत्र, हैसियत प्रमाण-पत्र की समीक्षा की गयी। सभी प्राकर के प्रमाण-पत्रों को जारी करने के लिए अनावश्यक रूप से लेखपाल लम्बित न रखे इसकी समीक्षा तहसीलदार अपने स्तर से करे,समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार प्रतिदिन जनसुनवाई करे।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी न्यायिक, समस्त तहसीलदार, समस्त तहसीलदार न्यायिक,नायब तहसीलदार,आर0ए0, सी.आर.ए.एलआरसी, जे.ए., जी.सी. लिपिक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।