Wed. Feb 5th, 2025

समाज कल्याण मंत्री की पहल पर छात्रावासों के कायाकल्प हेतु जिले में जारी हुआ बजट

blank

लखनऊः 12 सितम्बर 2024

समाज कल्याण मंत्री की पहल पर छात्रावासों के कायाकल्प हेतु जिले में जारी हुआ बजट

सिद्धार्थनगर/लखनऊ। समाज कल्याण मंत्री की पहल पर सि0न0 जिले में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए बजट जारी हुआ है,दो छात्रावासों में 97.78 लाख रूपये की लागत से विभिन्न कार्य कराए जायेंगे। शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज कल्याण विभाग की ओर से जनपद सिद्धार्थनगर में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 97.78 लाख रुपए जारी किये हैं। यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि जारी धनराशि से छात्रावास की सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा, ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

समाज कल्याण मंत्री बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक सुविधाओं का लाभ बेहतर तरीके से पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के सकतपुर,सनई और घरुवार, बढ़नी में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में छात्रावास भवन के मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई के कार्य, आन्तरिक सीवर कार्य, एवं पेयजल, इलेक्ट्रिक संबंधित कार्य कराने के लिए 97.78 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।

सम्पर्क सूत्रः आशिया खातून

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *