Wed. Feb 5th, 2025

विधायक ने कहा जब तक पुलिस कप्तान नहीं हटाई जाएंगी..तब तक जारी रहेगा हमारा अनिश्चित कालीन धरना

blank

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर- दिनांक 12 सितंबर 2024

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि अंतिम सांस तक जारी रहेगा हमारा अनिश्चित कालीन धरना.

विधायक विनय वर्मा ने कहा जब तक पुलिस कप्तान नहीं हटाई जाएंगी तब तक जारी रहेगा हमारा धरना

धरने पर बैठे विधायक विनय वर्मा के पास भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने की दूरभाष पर बात.

आज सिद्धार्थनगर पुलिस कप्तान को हटाने को लेकर लगातार तीसरे दिन धरने पर बैठे विधायक विनय वर्मा के पास भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय का फ़ोन आया। हमने अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में हो रहे पुलिसिया तानाशाही रवैया के बारे में उनको दूरभाष से बताया,हमने बातचीत के दौरान सारे साक्ष्य को रखा..सहजानंद राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आपसे बात करेंगे।

विधायक ने मीडिया को प्रेस नोट द्वारा अवगत कराया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का फोन आया जिसमे लगभग 10 मिनट तक उनसे हमारी बात हुई। विधायक ने बताया कि हमने सभी बिंदुओं को एक-एक कर उन्हें अवगत करवाया कि हमारे विधानसभा में किस तरीके से पुलिस अवैध खनन में लिप्त है, हमने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि किस तरह से मायाराम के दुःखद मृत्यु पर जनपद के पुलिस अध्यक्ष व प्रशासन का नकारात्मक रुख अभी तक रहा है, हमारे 12 पत्र देने के बाबजूद किस तरीके से पुलिस कप्तान से लेकर ऊपर के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। विधायक ने बताया कि किस तरीके से मयाराम के परिवार पर दबाव बनाकर मुख्यालय लाकर साक्ष्य को खत्म करने के लिए पुलिस कप्तान व प्रशासन द्वारा विपरीत बयान दिलवाया जा रहा है।

विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस पे काम करते आ रहे है,बस्ती में हुए समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष झूठ बोला गया कि मयाराम के मृत्यु एवं अवैध खनन मामले में करवाई कर उक्त दोषी को जेल डाल दिया गया है,विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे विधानसभा में कोई भी पुलिस थाना चौकी पर बिना पैसे लिए कोई भी कार्य नही किया जा रहा है,किस तरीके से हमारे शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में थाना प्रभारी सरेआम जनप्रतिनिधि के बात को अवहेलना करते हैं और सम्मानित जनता का उत्पीड़न कर रहें हैं। हमने प्रदेश अध्यक्ष को साथ ही अन्य कई गतिविधियों से भी अवगत करवाया। साथ ही मैंने अध्यक्ष को विनम्रता पूर्वक साफ साफ कहा है कि सिद्धार्थनगर बचाओं पुलिस कप्तान हटाओ,जिले की कप्तान जनप्रतिनिधियों की बातों का अवहेलना और कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न कर पैसा उगाही का दुकान खोल कर बैठ गई है।

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि उक्त सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हमको सकारात्मक आश्वासन मिला है कि हम इस पर प्रभावी करवाई करेंगे।

विधायक विनय वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि जब तक सिद्धार्थनगर की पुलिस कप्तान नही हटाई जाती हैं मैं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा रहूँगा। उन्होंने कहा कि आप सभी को बताना चाहता हूं कि पहले मैं अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी का जिम्मेदार व ईमानदार कार्यकर्ता हूँ बाद में जनप्रतिनिधि।

विधायक ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने संज्ञान लेते हुए हमसे बात की तथा अपना मार्गदर्शन दिया।

विनय वर्मा,विधायक 302
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र
सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश
दिनांक 12 सितंबर 2024

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *