दिल्ली- 15 सितंबर 2024
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिन में इस्तीफा देने का किया ऐलान
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो दिन में आम आदमी पार्टी दिल्ली का नया मुख्यमंत्री तय करेगी
दिल्ली की राजनीति में बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम ने मोड़ लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। दिल्ली के CM केजरीवाल बोले कि हम एक ईमानदार व्यक्ति हैं। ऐसे में मेरा कर्तव्य बनता है कि अदालत के बाद अब जनता की अदालत में जाऊँ। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब जनता तय करेगी कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री दुबारा बनाना या नहीं। फरवरी में चुनाव है अगर नवंबर या दिसंबर में चुनाव होता है तब भी तैयार हैं। जनता मुझे वोट देकर जिताएगी और बोलेगी तभी दुबारा मुख्यमंत्री बनूंगा।