Sat. Feb 1st, 2025

पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर वि0खंड जोगिया में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व गृह प्रवेश का चाबी वितरण किया गया

blank

सिद्धार्थनगर:विकास खण्ड जोगिया-दिनांक 17 सितंबर 2024

पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र व गृह प्रवेश का चाबी वितरण किया गया

पीएम मोदी ने आज अपने 74वें जन्मदिन पर विकास खण्ड जोगिया के सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी व खण्ड विकास अधिकारी जोगिया राजकुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल,भाजपा जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,सीडीओ जयेद्र कुमार, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का ओडिसा से वर्चुअल प्रोग्राम का लाइव प्रसारण देखा गया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के खाते में ₹40हजार की पहली किश्त जारी किया।

इस अवसर पर सांसद जगदंबिकापाल द्वारा 07लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया,तथा 228पात्र लाभार्थियों को जिनका पीएम आवास पहले से पूर्ण हो गया है उन पात्र लाभार्थियों को उनके गृह प्रवेश का चाबी का वितरण किया गया।

सांसद जगदंबिकापाल ने कहा कि आज तक जितने भी प्रधानमंत्री पीएम मोदी के पहले हुए हैं सबने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया होगा। लेकिन देश के पहले पीएम मोदी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर गरीब को घर देने का काम किया है। सांसद ने इसके पहले पीएम मोदी के जन्म दिवस पर सांसद पाल ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया,तथा जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।

जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान,हरिचरण कुशवाहा, सीडीओ अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है,हर पात्र लाभार्थियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, बीते कुछ साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था 11वे पायदान पर थी लेकिन आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में 5बड़े देशों की अर्थव्यवस्था में भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, आज हमारे पड़ोस के देश पाकिस्तान,श्रीलंका, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था कंगाल हो गया है। आज भारत में 80करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जो पूरी दुनिया में एक मिशाल है।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पीएम आवास योजना के लाभार्थी गण,समस्त ग्रा0वि0 अधिकारी,प्रदीप सिंह, मुस्तफा खान,परमात्मा यादव, अभिषेक त्रिपाठी तथा समस्त सम्मानित प्रधानगण,ब्लॉक के सभी स्टाफ,व मीडिया बंधु उपस्थिति रहे।

blank

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *