सिद्धार्थनगर,दिनांक 19 सितंबर 2024
भारतीय मजदूर संघ अनिल सिंह के नेतृत्व में न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित निम्नलिखित मांगपत्र का सौंपा ज्ञापन
सिद्धार्थनगर। भारतीय मजदूर संघ अखिल भारतीय कार्य समिति के दिशा निर्देश के क्रम मे भारतीय मजदूर संघ सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन भोगी हैं। उन्होंने न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने हेतु जिला अधिकारी सि0नगर के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी क़े माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन दिया।
भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कार्य समिति के निर्णय के अनुसार 19 सितंबर 2024 को आपके कार्यालय के प्रतिनिधि के माध्यम से भारत सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु निम्नलिखित मांगों का यह ज्ञापन पत्र आपको प्रेषित किया जा रहा है।
1) कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन ₹500 से बढ़ाकर ₹5,000 किया जाए।
2) कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 की राशि को मंहगाई भत्ते के लिंक को जोड़कर भुगतान किया जाए,तथा ऐसे पेंशनरों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए।
उक्त ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री आशुतोष यादव,उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,संरक्षक महेश मणि, उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री नंदकिशोर, संरक्षक अवधेश यादव, जोगिया ब्लॉक की उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम उपस्थित रहे।