Tue. Jan 7th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. से संबंधित प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

blank

सिद्धार्थनगर 25 सितम्बर 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. से संबंधित प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई,बैठक में आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम आईजीआरएस की शिकायतो के निस्तारण के संबध में प्रत्येक तहसीलो से 05-05 शिकायतो का रेण्डमली लेकर समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभागो के अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये। निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट होना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया जाये। जिलाधिकारी ने सड़क केे संबध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु लोक निर्माण विभाग एवं आर.ई.डी. को निर्देश दिया कि सड़को को गड्ढा मुक्त का कार्य शुरू करवा दिया जाये,जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान बिजली के समस्याओं के निस्तारण हेतु विशेष ध्यान दिया जाये। मन्दिरों पर आने-जाने के रास्तो को ठीक कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों के निस्तारण में स्थल पर शिकायतकर्ता के साथ फाटोग्राफ्स भी अपलोड कराये तथा शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर भी कराया जाये। राजस्व विभाग के निस्तारण आख्या में उपजिलाधिकारी के हस्ताक्षर हो। लेखपाल व कानूनगो द्वारा शिकायतकर्ता के चिन्हित स्थल पर जाकर निस्तारण कराये।
चकमार्गो पर अतिक्रमण की शिकायतों का निस्तारण उपजिलाधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों का करायेंगे। गरीब व्यक्तियेां को समय से न्याय मिले। इसके अलावा नगर पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग, लो0नि0वि0, पुलिस विभाग की शिकायते प्राप्त हुई है। समस्त विभागो के अधिकारियेां को आईजीआरएस के प्रकरणो को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। तहसीलों में राजस्व विभाग की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार स्वयं करे और निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण हो पीड़ित व्यक्ति के परिवार को सही न्याय दिलाने की जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, एआईजी स्टाम्प राजेश कुमार सिंह,डीएसओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवनलाल, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *