Sun. Mar 30th, 2025

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक/संबंधित को दिए निर्देश

blank

सिद्धार्थनगर 27 सितम्बर 2024

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक/संबंधित को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए निर्देश, त्यौहारो के मद्देनजर मिष्ठान की बड़ी दुकानों पर छापेमारी करें.

सिद्धार्थनगर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनसामान्य को सुरक्षित एवं मानक के अुनरूप खाद्य पदार्थो तथा गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत असुरक्षित एवं अधोमानक खाद्य पदार्थो तथा नकली व अधोमानक दवाओं की रोकथाम सम्बंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। खाद्य पदार्थो एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानक के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित कराया गया है। शासन स्तर से चलाये जाने वाले विशेष अभियानों के अन्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा की जाती है, उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि त्यौहारो के मद्देनजर मिष्ठान की बड़ी दुकानों पर छापेमारी करे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विन्ध्याचल व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *