सिद्धार्थनगर/दिनांक -06 अक्टूबर 2024
कपिलवस्तु विधायक ने 34वर्षीय राजेश की बाढ़ में डूबने से हुई मौत की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार से की मुलाकात.
सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटखौली टोला मजगंवा निवासी बलिकरन के पुत्र राजेश (उम्र 34 वर्ष) का बाढ़ में डूबने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त किया,विधायक ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को शासकीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दुःख की घड़ी के मौके पर ग्राम प्रधान भानू पासवान, किसान यूनियन के नेता इंद्रजीत द्विवेदी,सुबीर मिश्रा,सुनील पाण्डेय,गुलाब चंद तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।