Sun. Feb 2nd, 2025

आगामी एमएलसी चुनाव में बन रही रणनीति/ग्राम प्रधान संगठन से ही होंगे प्रत्याशी

blank

कानपुर,दिनांक 06 अक्टूबर 2024

आगामी एमएलसी चुनाव में बन रही रणनीति/ग्राम प्रधान संगठन से ही होंगे प्रत्याशी

प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे की अध्यक्षता में प्रधान संगठन के विस्तार एवं वर्तमान राजनीतिक परिवेश को लेकर चर्चा हुई

कानपुर: राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्विवेदी मिर्जापुर में ग्राम प्रधानों से संवाद करने हेतु जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं जनपद औरैया की प्रधानों से मुलाकात करते हुए संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे के आवास पर एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन के विस्तार एवं लखनऊ में होने वाले प्रदेश सम्मेलन पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि ग्राम प्रधानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बताया कि वर्तमान समय में राजनीतिक संरक्षण ग्राम प्रधानों को प्राप्त न होने के कारण ग्राम प्रधानों की समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने हेतु किसी भी दल ने प्रधानों का सहयोग नहीं किया। जबकि पूरे प्रदेश में 58,000 के आस पास ग्राम पंचायतें हैं। आने वाले विधान परिषद के चुनाव में हम सब मतदाता हैं पिछले कई वर्षों से हम उन्हें मत देकर विधान परिषद पहुंचाते रहे हैं परंतु किसी भी राजनीतिक दल ने ग्राम प्रधानों की आवाज सदन में नहीं उठाई। आज के इस बैठक में प्रधानों को आश्वस्त करते हुए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि आगामी विधान परिषद चुनाव में ग्राम प्रधान संगठन की ओर से ही ग्राम प्रधान प्रत्याशी होंगे।
वैसे यदि देखा जाए तो कार्यपालिका विधायिका के बाद ग्राम पंचायत से चुना हुआ प्रतिनिधि गांव की तीसरी सरकार के रूप में कार्य करती है। लेकिन आज तक सिर्फ गांव की सरकार को आजादी से अभी तक जितनी भी सरकार आई सबने प्रधानों को उपेक्षित करने का कार्य किया है,इसी लिए हम सब लोगों ने निर्णय लिया है कि अब हम सब प्रधान साथी अपना प्रतिनिधि चुनकर केंद्र व प्रदेश में जनप्रतिनिधित्व के लिए भेजने का कार्य करेंगे, ताकि हम लोगों की भी उपेक्षा का शिकार न होना पड़े।

उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि हम सब मतदाता जो प्रधान है, मिलजुल कर अपना प्रतिनिधि बनाने में सहयोग करें। क्योंकि जब तक हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला सदन तक नहीं पहुंचता है तब तक हमारी आवाज बुलंद नहीं हो सकती है। इसी क्रम में अन्य तमाम विषयों पर चर्चा की गई।

आज के आयोजित इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री हर स्वरूप व्यासजी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, कानपुर देहात जिला अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, जिला महामंत्री जमाल अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष रामबली सिंह राजपुर, मनोज पांडे, बबलू चौहान, मनीष द्विवेदी, राजेश प्रधान, अखिलेश पांडे औरैया, संजय गुप्ता जल्लापुर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *