Thu. Feb 6th, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमिटी बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

blank

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर-07 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमिटी बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह की उपस्थिति में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली के दृष्टिगत तहसील शोहरतगढ़ सभागार कक्ष में कस्बा शोहरतगढ़ और बढ़नी के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर आपस में सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी,तहसील शोहरतगढ़ सभागार कक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में उपस्थित कस्बा शोहरतगढ़ और कस्बा बढ़नी के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नें की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे । किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि अफवाहों की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें, तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *