Thu. Feb 6th, 2025

साढ़े तीन लाख दीपक जलाकर मनाया गया ऐतिहासिक भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

blank

सिद्धार्थनगर,दिनांक 07 अक्टूबर 2024

साढ़े तीन लाख दीपक जलाकर मनाया गया ऐतिहासिक भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम में मिट्टी के स्वदेशी दीपकों से जगमगा हो उठा मां गालापुर महाकाली का स्थान.

सिद्धार्थनगर। शारदीय नवरात्रि के पंचमी पर गालापुर महाकाली मैया के स्थान पर भव्य व दिव्य दीपोत्सव मनाया गया। सोमवार को धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मिट्टी के स्वदेशी दीपकों से पूरा मां गालापुर महाकाली स्थान जगमगा उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, प्रदेश प्रभारी हियुवा व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदर विधायक श्यामधनी राही, कमिश्नर बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह, एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, कुंवर धनुर्धर सिंह, मन्दिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, विनोद बाबा समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा व आरती के उपरांत किया गया।

मां महाकाली मैया की आरती कर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पहला दीपक जलाकर इस दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा साढ़े तीन लाख से अधिक की संख्या में दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें इक्कीस सौ दीप गाय के गोबर के बने हुए थे। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां टीम सहित मौके पर तैनात थी, वही प्रशासन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई थी, एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

गालापुर महाकाली मैया के स्थान पर इस बार के दीपोत्सव में करीब साढ़े तीन लाख दीयों को जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया। इस दौरान हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे नजर आए। श्रद्धालुओं द्वारा कलात्मक रंगोली बनाकर दीपों की साजसज्जा कर दीपक जलाया गया। मंदिर परिसर में स्वास्तिक, ओम, मां की चरण पादुका, जय माता दी व अन्य धार्मिक चिन्हों की रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया। इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया।

पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने जातिवाद से इतर हर वर्ग के लिए एक समान अवसर वाले समाज की रचना का संदेश दिया। दीपोत्सव कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों द्वारा एक साथ इकट्ठा होकर दीपदान कर सामाजिक समरसता का सन्देश दिया गया। श्रद्धालुओं द्वारा दीपों के प्रज्वलन को सकारात्मक ऊर्जा के संचार के रूप में पेश किया गया।

नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा इतनी अधिक संख्या में दीपक जलाए जाना वाला प्रदेश का पहला धार्मिक स्थल गालापुर बना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति और परंपरा के अभियान के तहत गालापुर माई का स्थान शक्तिपीठ सर्किट से भी जोड़ा गया हैं। उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम के अविस्मरणीय, अद्भुत उपलब्धि के साक्षी बने श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अपने जनपद में मां वटवासिनी गालापुर महाकाली माता का मन्दिर बहुत ही प्रसिद्ध शक्ति पीठ हैं, इनकी शक्ति इतनी है कि जो भक्त इनकी आराधना सच्चे मन से करता हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं, इसीलिए मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने बताया कि दीपोत्सव का बड़ा महत्व हैं, यह आध्यात्मिक रूप से अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है, दीपोत्सव का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है। कमिश्नर अखिलेश सिंह, एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने कार्यक्रम को सुन्दर, अद्भुत व आलौकिक बताते हुए आयोजन समिति और श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर मन्दिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, विनोद बाबा ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस वर्ष श्रद्धालुओं में और अधिक उत्साह देखने को मिला, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने में स्वयंसेवकों व प्रशासन के लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी, देर रात तक श्रद्धालु पूजन व दीप दान करने के लिए आते नजर आए। इस वर्ष धर्म रक्षा मंच द्वारा सवा लाख दीपक जलाए गए वही श्रद्धालुओं द्वारा सवा दो लाख से अधिक की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *