सिद्धार्थनगर 12 अक्टूबर 2024
बेलहिया देवी मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में राजन पाण्डेय व अमर मणि दूबे के भजनो पर झूमे श्रद्धालु भक्तगण.
माता बेलहिया देवी मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने डोला समितियों को किया सम्मानित
सिद्धार्थनगर: कल देर रात माँ बेलाहिया देवी मंदिर के प्रांगण में दुर्गा मंदिर समिति द्वारा आयोजित प्रतिवर्ष होने वाले डोला समितियों के स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में मातारानी शेरावाली के जागरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा डोला समिति के अध्यक्ष गणों को सम्मानित किया। मां के जागरण में पधारे जनपद के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजन पाण्डेय ‘रत्न’ व अमर मणि दूबे ने भजनों के माध्यम से माँ की स्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। उक्त अवसर पर संतोष शुक्ला,सौरभ त्रिपाठी, विक्की रस्तोगी,गुड्डू यादव,सोनू वरुण आदि लोग उपस्थित रहें।