Tue. Jan 7th, 2025

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री व डॉ0 अरविंद राजभर पूर्व मंत्री ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

blank

सिद्धार्थनगर,बांसी/दिनांक 16 अक्टूबर 2024

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व डॉ0 अरविंद राजभर पूर्व मंत्री ने विशाल जनसभा को किया संबोधित

सिद्धार्थनगर। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं उनके सुपुत्र डॉ0 अरविंद राजभर ने आज जनपद सिद्धार्थनगर में बांसी माघ मेला प्रांगण में विशाल जनसभा में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने 72किलो का माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद उन्होंने सर्व प्रथम विरोधियों को आड़े हाथ लिया,उन्होंने कहा कि 70साल से सभी पार्टियों ने केवल आपका वोट लेकर केवल आपको लूटने का कार्य किया है। आप लोगों की अगर कोई हितैषी पार्टी है तो वह सुभासपा है, जो गरीबों दलितों पिछड़ों अति शोषण वंचितों के मसीहा ओमप्रकाश राजभर हैं जो हमेशा सदन में आप सब की आवाज को बुलंद करते रहते है।

डॉ0 अरविंद राजभर पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि अब वह प्रथा समाप्त हो गई कि रानी के पेट से राजा ही पैदा होगा। आप लोग अपने बच्चों को पढ़ाइए राजनीतिक गुण सिखाए ताकि वह भी भविष्य में एक अच्छे राजनेता बन सके। उन्होंने महिलाओं से मंच से पूंछा कि प्रदेश में शराब बंद होना चाहिए कि नहीं,सबने कहा बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब बंद होने से 53 हजार करोड़ का बचत होगा वही पैसा गांवों के विकास योजनाओं पर खर्च होगा। आयुष्मान कार्ड पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पॉलिसी बनाई है कि जिसके राशन कार्ड में 6 लोगो का नाम होगा उन्हीं को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलेगा, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो अकेला है और गरीब है उसको आयुष्मान कार्ड का लाभ कैसे मिलेगा,उन्होंने कहा कि बैठक में हमको आश्वस्त किया गया कि इस पर हम शीघ्र ही निर्देश जारी करेंगे ताकि सबको इस योजना का लाभ हर गरीब को मिल सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा एवं उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 से 3 महीने के अंदर ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों में पंचायत सहायक,ग्राम सचिव के द्वारा जितने भी सरकारी कार्य से जुड़े कागजात हैं वह सब पंचायत भवनों से ही उपलब्ध होंगे। तहसील पर चक्कर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी, लाइट बिल आदि जितने भी कार्य हैं सारे पंचायत भवनों से जारी होंगे।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमने देखा कि सरकार पूंजीपतियों को बिना ब्याज के ऋण दे रही है,हमने सरकार से मांग किया कि 21 से 40 वर्ष के युवाओं को 5लाख का ऋण बिना ब्याज के दिया जाए। ताकि प्रदेश व देश का युवा अपना खुद का रोजगार खोलकर सशक्त बनकर देश के निर्माण में अपना अहम योगदान दे सके, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजनीति ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर ताला राजनीति की चाबी से खुलता है इसलिए अपने बच्चो को शिक्षित बनाएं ताकि वह भी साफ सुथरी राजनीति में अपना योगदान दे सके।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी कर्मचारी आपका कार्य करने में देरी या गड़बड़ी करता है तो हमको बताइए हम उसको सबक सिखाएंगे और उसके खिलाफ एफआईआर लिखवाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि आपका कोई परिजन सरकारी अस्पताल में भर्ती है और आपके पास दवा कराने के लिए पैसा नहीं है तो हमको डॉ0 का एस्टीमेट, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र दीजिए हम आपका इलाज करवाएंगे जब तक आयुष्मान कार्ड नही बनता है। उन्होंने कहा कि आपके स्थानीय विधायक को भी प्रदेश सरकार ने फंड दिया है उनसे भी उनके लेटर पैड पर लिखवा लीजिए आपका निःशुल्क दवा होगा।

इस अवसर पर अमजद अली युवा प्रदेश महासचिव,केशव राजभर, राम बली मौर्या, रंजीत गौतम व तमाम पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनता के अलावा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *