Sun. Jan 5th, 2025

मृतक संतराम अग्रहरि को न्याय दिलाएगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया -पवन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष

blank

लखनऊ,दिनांक 16 अक्टूबर 2024

मृतक संतराम अग्रहरि को न्याय दिलाएगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया- पवन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने गौसे सिंह पुर गाँव जाकर मृतक संतराम अग्रहरि के परिजनों से मुलाक़ात की, तथा शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को हर हाल में न्याय दिलाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष आरपीआई पार्टी ने संतराम अग्रहरि के परिजनों से मिलने लखनऊ से सुल्तानपुर पहुँचे पवन गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों ने संतराम अग्रहरि की निर्मम हत्या की, वह बेहद दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। हत्यारों ने एक गरीब आदमी का परिवार बर्बाद कर दिया। संतराम अग्रहरि अंडे का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। लेकिन हत्यारों ने उनकी हत्या कर गरीब आदमी के परिवार का सुख-चैन छीन लिया।

प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) संतराम अग्रहरि के परिवार को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेगी। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर पार्टी परिवार का साथ देगी। इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर हत्या से जुड़े हर अपराधी को कठोर सजा दिलायी जाएगी, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साथ ही परिजनों को सुरक्षा भी मुहैया करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि संतराम की हत्या एक जघन्य अपराध है। जिस प्रकार संतराम अग्रहरि की सुनियोजित तरीक़े से हत्या की गयी है उससे यह साबित होता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है,अपराधी कितना भी ताकतवर हो या कितना भी रसूखदार हो लेकिन हमारी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है। हम जल्द ही सूबे के यशस्वी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस घटना से अवगत कराएँगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में संतराम अग्रहरि के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर स्तर पर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है,उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, न्यायिक जो भी मदद की आवश्यकता होगी,हर संभव मदद की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *