उ0प्र0,सिद्धार्थनगर/दिनांक 21 अक्टूबर 2024
गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक
उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ल ने ग्राम पंचायत में 15 लोगो की टीम बनाने का निर्देश दिया
उ0प्र0,सिद्धार्थनगर: गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन की समीक्षा बैठक उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0, पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में सर्वप्रथम उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ल को जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0, पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया तथा जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान को मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ल ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपरोक्त बैठक में गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गौवंश के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा गो सेवा आयोग का गठन करके गोवंशों को संरक्षित करने के लिए छुट्टे पशुओं को वृहद टीम के आधार पर ग्राम प्रधानों के माध्यम से समिति गठित करके गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है। जिससे समाज के सभी लोगो के सहयोग से गौवंशों का संरक्षण किया जा सकता है,उन्होंने ग्राम पंचायत में 15 लोगो की टीम बनाने का निर्देश दिया। भूसा का स्टोर जनपद/स्थानीय स्तर पर किया जाये।
गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गौचर भूमि को तहसीलवार अलग कराये जिससे पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। प्रत्येक गौशाला के लिए 01 नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया। गौशाला पर गौवंशों की देख-रेख करने वालों को उनका समय पर भुगतान करने का निर्देश दिया। गौवंश को एक पशु न माना जाये उसकी रक्षा करे। जो गौवंश किसानों को दिया जाये उसकी जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया। गौवंश के गोबर/गौमूत्र के प्रयोग के लिए प्रयास चल रहा है,उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ला ने निर्देश दिया कि सभी पशु डाक्टर समय से गौवंश को नियमित रूप से देखे। जिले में एक ऐसी गौशाला को जो आदर्श गौशाला हो।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, उ0प्र0 महेश कुमार शुक्ला को आश्वस्त कराया कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है उसका शत-प्रतिशत निस्तारण किया जायेगा। जिला प्रशासन आपके द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के आधार पर प्राथमिकता देकर उस पर बेहतर ढंग से पशुओं की गौशालाओं की साफ-सफाई व समस्त व्यवस्थाओं पर कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि रिंकू पाल,प्रभागीय वनाधिकारी बीना तिवारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञानप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत,गौशाला संचालक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।