जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 06 नवंबर 2024
छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने जमुआर छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत जमुआर छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया,पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। त्यौहार छठ के दृष्टिगत छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सुश्री प्राची सिहं, पुलिस अधीक्षक द्वारा आज सिद्धार्थनगर थानाक्षेत्र में छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान घाटों पर छठ घाट के आसपास पानी की गहराई का आकलन करवाकर गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बांस का घेराव, आवागमन के मार्गो, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि का गहन निरीक्षण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकान्त सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व थाना सिद्धार्थनगर के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।