जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 070 नवंबर 2024
छठ पर्व के संध्या पूजन के दौरान अपने-अपने थानाक्षेत्र में स्थित घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत छठ पर्व के संध्या पूजन के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में स्थित घाटों का भ्रमण किया गया।
आज दिनांक 07.11.2024 को सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित घाटों का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है।