सिद्धार्थनगर: दिनांक 15 नवंबर 2024
देव दिपावली पर पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने बूढी राप्ती नदी के ककरही घाट पर 5100 दीप प्रज्वलित कर दीपदान किया
सिद्धार्थनगर: देव दिपावली के पावन पर्व पर बूढ़ी राप्ती नदी के पावन तट पर पूर्व प्रत्याशी/पुर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ़ कुशल तिवारी द्वारा ककरही घाट पर 5100 दीप प्रज्वलित कर बूढी राप्ती नदी पर दीपदान किया। दीपदान के पहले कुल नौ कन्याओ तथा बटुक भैरव की भी पूजा की गयी, कुल इक्कीस विद्वान आचार्यो द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार का उच्चारण एवं शंखध्वनि करते हुए बूढ़ी राप्ती नदी के पावन तट पर इस शुभ कार्यक्रम को शुरु किया गया।
इससे पहले पीडीए गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीष्म उर्फ कुशल तिवारी ने एक दिवसीय ककरही मेले के प्राचीन शिव मंदिर के पश्चिम तरफ लोगों मे विशाल भंडारा आयोजित कर लोगों में प्रसाद वितरण किया ।
इस दौरान न० पा० अध्यक्ष बांसी चमन आरा राइनी, जिला पंचायत सदस्य अनीता दिवेद्दी, राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पुर्व प्रत्याशी विधानसभा 304 बांसी/समाजवादी पार्टी के नेता आर एस पांडेय, डा. बी एन त्रिपाठी, एडवोकेट सत्यप्रकाश दिवेद्दी, रज्जन पान्डेय, जितेन्द्र त्रिपाठी,पंकज पांन्डेय, मोनू चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र दिवेद्दी, प्रेम प्रकाश मिश्र, दिनेश धर दिवेद्दी, अम्विका मिश्र, मंगेश दूबे,सुर्य प्रकाश धर दिवेद्दी,पियूष बाजपेई, सज्जन त्रिपाठी आदि ने दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित थे ।