Wed. Apr 9th, 2025

आदिवासी विकास सेवा संस्थान एवं धुरिया जनजातीय समाज के तत्वावधान में मनाया गया बिरसामुंडा जी का 150 वीं जंयती गौरव दिवस

blank

सिद्धार्थनगर: दिनांक 15 नवम्बर 2024

आदिवासी विकास सेवा संस्थान एवं धुरिया जनजातीय समाज के तत्वावधान में मनाया गया बिरसामुंडा जी का 150 वीं जंयती गौरव दिवस

आज दिनांक 15 नवम्बर 2024 को शासन की मंशा के अनुसार सरकार द्बारा संचालित की जा रही समस्त योजनाओं का लाभ जन- जन तक पहुचाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा ग्राम- नासिरगंज, भथौरा, पाला, भूपतजोत, बुढ़वा बुढिया आदि विभिन्न स्थानों पर आदिवासी विकास सेवा संस्थान सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में गोंड, धुरिया जनजाति समुदाय के लोगों को जागरूक करते हुए धरती आबा आदिवासी जननायक भगवान बिरसामुंडा जी का 150 वीं जंयती कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्य रूप से मनाया गया।

जनपद- सिद्धार्थनगर में आदिवासी जननायक भगवान बिरसामुंडा जी का कोई भी प्रतिमा (मूर्ति) किसी भी सार्वजनिक स्थानो पर स्थापित न होने के कारण उक्त स्थानीय जनजाति समुदायों के लोगों द्बारा अपने अपने घरों पर फोटो/चलचित्र रखकर पूजा अर्चना आदि कार्यक्रमों को मनाते है आदिवासी जननायक भगवान बिरसामुंडा जी की जयंती मनाया गया। आज देश भर में आदिवासीयों, जनजातियों की दिलों में उनके विचारों में बिरसामुंडा की विचार धारा जीवित है। देश भर में लाखों आधुनिक बिरसामुंडा बनाकर उनके विचारों पर चलकर आदिवासी,जनजाति समुदाय के लोगों द्बारा समाज को शिक्षित, सशक्त एवं जागरूक करने का काम किया जाता है।

आदिवासीयों/जनजातियों के उत्थान और उन्नति के लिए आधुनिक बिरसामुंडा देश के कोने कोने में समाजसेवी के रूप में लगे हुए है, चाहे वह संवैधानिक लड़ाई हो या शोषण, अन्याय और अत्याचार की लड़ाई हो आज आधुनिक युवाओं में बिरसामुडां के विचार देखने को मिल रहा है। समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ गलत होता है तो यह आधुनिक बिरसामुंडा नि:स्वार्थ भाव से डोर टू डोर पहुँच कर न्याय दिलाने का कार्य करते हैं।

उक्त कार्यक्रम में एडीओ पंचायत सेक्रेटरी,ग्राम प्रधान सहित आदिवासी विकास सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष डा0 रमेश धुरिया, तहसील अध्यक्ष डुमरियागंज शिवशंकर उर्फ़ प्रदीप धुरिया, गणेश गोंड उर्फ फुलचंद धुरिया, राजगुरु धुरिया, कमलेश चंद धुरिया, मनोज कुमार गोंड, आदि सैकड़ों गोंड, धुरिया जनजाति समुदाय के लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *