सिद्धार्थनगर 19 नवम्बर 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2024-25 के संबध में हुई बैठक
जिलाधिकारी ने किसानों से क्रय किए गए धान का 48 घन्टे में क्रय केन्द्रों को भुगतान कराने का दिया निर्देश
सिद्धार्थनगर: धान खरीद वर्ष 2024-25 के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने समीक्षा के दौरान कम खरीद करने वाले क्रय केन्द्रों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों केा निर्देश दिया कि प्रतिदिन 10 किसानों का रजिस्ट्रेशन करे। इसके साथ ही उन्हें फोन कर के केन्द्र पर धान लाने हेतु प्रेरित करे।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक केन्द्र प्रभारियों को प्रतिदिन प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष खरीददारी करने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिए। यदि लापरवाही हुई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसानो को 48 घन्टे में भुगतान कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की शासकीय क्षति नही होना चाहिए। गाइड लाइन के अनुसार कार्य करे,क्रय केन्द्र पर पीने के लिए पानी और बैठने के लिए छाया की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।क्रय केन्द्र प्रभारी की शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, ए0आर0 को-आपरेटिव, प्रबन्धक एफ.सी.आई. पी.सी.एफ. सहकारिता, क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित थे।