सिद्धार्थनगर 24 नवंबर 2024
राज्य सूचना आयुक्त उ0प्र0 ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न प्रविधानो पर की चर्चा
सिद्धार्थनगर: राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार की अध्यक्षता मे रेस्ट हाउस मे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में
राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार ने समस्त अधिकारियों के साथ सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न प्रविधानो पर चर्चा की गयी। राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश राकेश कुमार ने बताया कि कैसे समयबद्ध सूचना दिया जाए उसके बारे मे जानकारी दी। राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा समय से एवं गुणवत्तापूर्ण सूचना देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया, उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल किशोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, व अन्य संबंधित उपस्थित थे।