Wed. Jan 15th, 2025

आज 305प्रवासी मजदूरों का हुआ थर्मल स्कैनिंग भेजे गए होम क्वॉरेंटाइन

महराजगंज/आनन्दनगर
दिनांक-22-06-020

आज 305प्रवासी मजदूरों का हुआ थर्मल स्कैनिंग भेजे गए होम क्वॉरेंटाइन

आनन्दनगर, महराजगंज ,दूसरे राज्यों मे फँसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।कोरोना वायरस के आतँक से भयभीत होकर विभिन्न शहरों से पैदल व रोडवेज के बसो से प्रति दिन दिहाड़ी मजदूर जनपद महराजगंज के फरेन्दा तहसील मुख्यालय पर स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया इण्टर कालेज पहुंच रहे है । आश्रय केंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा अधीक्षक डॉक्टर हीरालाल ,डॉ मुकेश गुप्ता, डॉक्टर अंग्रेज ,डॉक्टर अखिलेश सिंह पटेल ,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह, डॉक्टर विक्रम महेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस कुमार मौर्य, आशुतोष द्विवेदी ,सुधीर सिंह, मानसिंह ,विराट मिश्र ,अमित यादव ,दिनेश वर्मा , सोनकर सहित जाँच टीम पहुंच कर दिहाड़ी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं और उन लोगों को एसडीएम फरेन्दा राजेश जयसवाल ने बताया कि स्थानीय थाने के सहयोग से प्राइवेट वाहनों व रोडवेज की बसो से विभिन्न व्लाको के होम कोरटाईन सेँटर पर पहुँचाया जा रहा है ।इसी दौरान थर्मल जाँच टीम के स्वास्थ्य विभाग की जाँच टीम ने बताया कि सुबह से शाम तक हमारी टीम अपने व अपने परिवार की परवाह न करते हुए आज लगभग दो माह से अधिक है रहे हैं लोग इस बीमारी से जँग लड रहे हैंऔर विभिन्न शहरों से आये हुए मजदूरो की थर्मल स्क्रीनिंग करने में टीम जुटी हुई हैं।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि 22मार्च से जनताकफर्यू लगने से लेकर आज तक सर्किल के थानों के साथ रात दिन चलकर इस वैश्विक महामारी से जँग लडते हुए लोगों को लाकडाउन का पालन करवाया जा रहा है और इस महामारी से बचाने के लिए हर तरह के सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।किसी भी तरह की असुविधा व दिक्कत लोगों को नहीं होने दिया जा रहा है। इसी क्रम में मे अन्य समाज सेवी पहुंच कर रह रहे दिहाड़ी मजदूरों का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे नगर में रह रहे कोरटाईन सेँटरो पर किसी भी मजदूर को किसी तरह की असुविधा नहीं होने पायेगी।समय समय पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा थर्मल स्क्रीनिंग व खाना नाश्ता इत्यादि का निरीक्षण कर रहे हैं।

Related Post