सिद्धार्थनगर: 15 जनवरी 2024
“सिद्धार्थनगर विकास मंच” के जिलाध्यक्ष संजय कसौधन व राजेश शर्मा बने महामंत्री
सिद्धार्थनगर विकास मंच जिले के विकास को लेकर उठाएगी आवाज
सिद्धार्थनगर। जनहित के मुद्दों को जनता की आवाज बनकर शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने तथा उसे धरातल पर उतारने के लिए मंगलवार की देर शाम सिद्धार्थनगर विकास मंच का गठन किया गया। सिद्धार्थनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता व जनपद के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संजय कसौधन को जिलाध्यक्ष व राजेश शर्मा को महामंत्री चुना गया।
बैठक में सर्वसम्मत से जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसके क्रम में जिलाध्यक्ष संजय कसौधन को चुना गया,इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप नारायण सिंह, उपाध्यक्ष अजय कसौधन, जिला महामंत्री राजेश शर्मा, मंत्री डॉ. सीमा मिश्रा, संगठन मंत्री डॉ. अभय शुक्ला, कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा को चुना गया,भीमचन्द कसौधन, राकेश दत्त त्रिपाठी,सुजीत जायसवाल, श्रीधर पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। ततपश्चात घोषित कार्यकारिणी द्वारा जिला संरक्षक के रूप में अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. विनय कांत मिश्रा, अनिल सिंह व नईम खान को चुना गया।