Sun. Feb 2nd, 2025

जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका

blank

सिद्धार्थनगर: 23 जनवरी 2024

सिद्धार्थनगर: जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका/9वीं उत्तर प्रदेश स्टेट पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2024- 25 का किया जा रहा आयोजन

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 9वीं उत्तर प्रदेश स्टेट पैरा एथलीट चैंपियनशिप 2024- 25 का आयोजन 01 से 02 फरवरी को बरेली में किया जा रहा है,पैरा ओलंपिक एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के चयन समिति के द्वारा जनपद के एथलीट खिलाड़ियों का चयन किया जाना है जिससे खिलाड़ियों की सूची उत्तर प्रदेश स्टेट पैरा एथलीट चैंपियनशिप के लिए भेजा जा सके।

जिला पैरालंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति जी ने बताया कि 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में जिला क्रीड़ा अधिकारी के देखरेख में खिलाड़ियों को चुना जाना है। जिले के जो भी दिव्यांग खिलाड़ी एथलीट में रुचि रखते हैं आप सभी से आग्रह है कि आप समय से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर में पहुँचे। दिव्यांग खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया 26 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों से आग्रह कृपया आधार कार्ड जरूर लाये। अगर कोई खिलाड़ी किन्ही कारणों से समय से नहीं पहुँच पा रहा है और वह प्रतियोगिता में जाना चाहता है तो वह मोबाइल नंबर 9918022274 पर कॉल करके सूचित कर सकता है। उपरोक्त जानकारी पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति के द्वारा दिया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed