Sun. Feb 2nd, 2025

पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने टेढ़िया पुलिया के पास मुनीम से हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण

blank

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 02 फरवरी 2025

पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत टेढ़िया पुलिया के पास मुनीम से हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण

पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लूटेरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के (₹ 49,500/- 01अदद अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

दिनांक 27.01.2025 को थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत पथरा-बांसी मार्ग पर स्थित टेढ़िया पुलिया पर वादी श्री अजय कुमार चौरसिया पुत्र रामनरायन निवासी चरनहिया थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता ठेका देसी शराब की दुकान बहेरिया थाना डुमरियागज जनपद सिद्धार्थनगर के पिछले सप्ताह के कलेक्शन से प्राप्त धनराशि लगभग ₹ 2000,00/- ( दो लाख रुपये) अपने पीठ्ठू बैग मे रखकर मोटर साइकिल से जमा करने हेतु माडल शाप बांसी जाते समय पथरा बाजार से आगे टेडिया पुलिया के पास मोटरसाइकिल यामहा (FZ) पर सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिक्री के रुपये छीन कर भाग गये थे, जिसके संबंध में थाना पथरा बाजार पर मु0अ0सं0 07/2025 धारा 309(4) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (एसओजी/सर्विलांस व थाना पथऱा बाजार) का गठन किया गया । सिद्धार्थ,अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को सिसवा मोड़ थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 07/2025 धारा 309(4) बीएनएस में धारा 61(2)/317(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व 207 एमवी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी तथा समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये अभियुक्तगण सुमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 शिवमूरत लाल श्रीवास्तव निवासी नेबुआ थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर,गोलू पाण्डेय पुत्र कमलापति निवासी बहेरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को न्यायालय भेजा।

अभियुक्त के पास पुलिस ने दो अदद मोबाइल फोन ₹49,500/-नगद,एक अदद अवैध तमन्चा व 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक अदद मोटर साइकिल “घटना में प्रयुक्त”

अभियुक्तगण द्वारा जब पुलिस टीम ने पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि हम दोनों लोग अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी दिनों से बहेरिया चौराहे पर स्थित देशी शराब के दुकान के कैशियर को लूटने की योजना बना रहे थे। दिनांक 27 फरवरी 2025 को डुमरियागंज से यामहा एफजेड से पीछा करते हुए टेढ़िया पुलिया के पास तमंचा दिखारकर मुनीब का बैग छीन लिया गया जिसमें 02 लाख 50 हजार रुपये थे,लूटने के बाद हमलोग सोनहटी चौराहे से रुधौली चले गये जहाँ पर रूपये का बटवारा कर लिये ।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम-भाग्यवती पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार, नि.अ. अवधेश पाण्डेय थाना पथरा बाजार, उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एसओजी,उ0नि0 जीवन त्रिपाठी एसओजी मु0 आरक्षी जनार्दन प्रजापति,हिन्दे आजाद, विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल,हे0का0 राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे,आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छविराज यादव एस0ओ0जी0,का0 विपिन मिश्रा, पप्पू यादव।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *