लखनऊ: 31 जनवरी 2025
हिंदू धर्म के पंच मांगलिक मिठाई लड्डू,पेड़ा होगा जीएसटी मुक्त/आरपीआई की माँग पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिया संज्ञान
लखनऊ: पंच मांगलिक मिठाई लड्डू और पेड़ा जीएसटी मुक्त होगा, RPI रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता की माँग को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संज्ञान लेते हुए इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी गुप्ता ने पंच मांगलिक मिठाई लड्डू, पेड़ा को जीएसटी मुक्त कराने का अनुरोध किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी गुप्ता के मांग पर पवन भाई गुप्ता ने इस संबंध में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले से मिलकर उन्हें पत्र दिया। जिसके बाद पवन भाई गुप्ता के पत्र को सम्मिलित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में कार्यवाई करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सुल्तानपुर निवासी नेशनल मोदनवाल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट दीपक गुप्ता (डीपी गुप्ता) ने अंडा, मांस, मछली की तरह हिंदू धर्म की पंच मांगलिक मिठाई लड्डू और पेड़ा को जीएसटी मुफ्त कराने का निवेदन कराया गया था।