Thu. Feb 6th, 2025

प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर के चुनावी मैदान में आदिशक्ति देव मिश्रा एवं राहुल गौतम ने प्रेस क्लब अध्यक्ष पद हेतु दाखिल किया नामांकन

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 06 फरवरी 2025

प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर के चुनावी मैदान में आदिशक्ति देव मिश्रा एवं राहुल गौतम ने प्रेस क्लब अध्यक्ष पद हेतु दाखिल किया नामांकन

ब्यूरो सिद्धार्थनगर। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर आज 05 एवं 06 फरवरी 2025 को विकास भवन सभागार में प्रत्याशियों ने अलग अलग पद हेतु किया नामांकन,अपको बता दें कि प्रेस क्लब जनपद शाखा सिद्धार्थनगर का चुनावी बिगुल बजने के बाद आज नामांकन के प्रथम दिन 10 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा जिसमें आठ लोगों ने नामांकन पत्र आज़ दाखिल किया। नामांकन एवं जांच प्रक्रिया और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रियाएं आज होगी पूरी।

प्रेस क्लब-सिद्धार्थनगर 2025-26 चुनाव को लेकर जहां बड़े-बड़े दावे करने वाले प्रत्याशीयों ने अपने पोस्ट को किया वायरल, वही नामांकन के दिन नए प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन। सूत्रों की माने तो पुराने दावेदार नामांकन नहीं किए, अब नामांकन दाखिल कर उतरने वाले प्रत्याशियों में प्रेस क्लब अध्यक्ष पद की दावेदारी अपने समर्थकों के साथ राहुल कुमार गौतम संपादक रहस्य न्यूज एवं आदिशक्ति देव मिश्रा जिला संवाददाता 4टीवी न्यूज ने चुनाव लडने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

अपको बता दें कि जिलाध्यक्ष पद हेतु दोनो लोगो ने अपनी अपनी दावेदारी का लोहा मनवाते हुए पुराने धुरंधरों को पछाड़ते हुए अपना नामांकन दाखिल किया। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिला मंत्री और प्रवक्ता के पदों पर भी दावेदारी के साथ नामांकन पत्र दाखिल हुआ। जहां डुमरियागंज की सियासत राजनीति में एक अलग रंग मोड़ लेती है वही प्रेस क्लब जनपद सिद्धार्थनगर के चुनाव में डुमरियागंज तहसील से तहसील अध्यक्ष के रूप में सैयद सलमान वरिष्ठ पत्रकार भारत टीवी ने अपनी दावेदारी ठोक कर सबको अचंभित कर दिया,अब देखना है कि उनके सामने कोई दूसरा दावेदार चुनावी समर में कूदने के लिए तैयार होता है या नहीं।

प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर चुनाव 2025-26 के नामांकन में तहसील शोहरतगढ़ से प्रेमचंद गौड़ ने अपनी दावेदारी ठोक नामांकन दाखिल किया है तो जिला मंत्री पद से पत्रकार दीपू पासवान वॉइस ऑफ़ लॉर्ड बुद्धा से नामांकन दाखिल कर प्रेस क्लब का चुनाव एक अलग धुरी पर घुमा दिया है। प्रेस क्लब जनपद सिद्धार्थनगर के चुनावी रणभूमि में जहां देश के चौथे स्तंभ एवं बुद्धिजीवों का चुनाव होता है। अबकी बार युवा प्रत्याशी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं जिससे आने वाले समय में यह चुनाव निर्णायक होगा जिससे प्रेस क्लब आने वाले समय में देश एवं प्रदेश में नई पहचान बनकर उभरेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed