Tue. Feb 11th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग व इंटरनेट से होने वाले फ्रॉड के बारे में दी जानकारी

blank

सिद्धार्थनगर 11 फरवरी 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग व इंटरनेट से होने वाले फ्रॉड के बारे में दी जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करने हेतु अंबेडकर सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ,इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेट का उपयोग ऑफिस, स्कूल, बैंक, बच्चों व कॉरपोरेट कंपनी आदि द्वारा किया जाता है। आजकल इंटरनेट के माध्यम से साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, बैंक ऑफर, क्रेडिट कार्ड, बीमा योजना आदि के माध्यम से लोगों को लालच देकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे बचने के लिए जागरूक होना आवश्यक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अनजान नंबर से कॉल/संदेश आने पर उसको रिसीव न करें तथा किसी भी लिंक को बिना पुष्टि के क्लिक न करें। इंटरनेट पर वेबसाइट डालते समय अधिकृत वेबसाइट का उपयोग करें। अधिकृत वेबसाइट से मिलते जुलते फर्जी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जिसका उपयोग करने से साइबर अपराधियों द्वारा गोपनीय सूचना, मनी फ्रॉड, व्यक्तिगत सूचना आदि को हैक कर लेते हैं। किसी भी बैंक से संबंधित कॉल/संदेश में रिवॉर्ड पॉइंट,केवाईसी, लोन,आधार कार्ड, पैन कार्ड,सीवीवी, ओटीपी की मांग की जाती है तो कोई भी गोपनीय जानकारी शेयर ना करें, तथा अपने संबंधित बैंक से संपर्क स्थापित करें। फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर भी फर्जी तरीके से आईडी बनी हुई है जिसके माध्यम से फ्रॉड किया जाता है।अपने मोबाइल फोन में अधिकृत एप्लीकेशन ही डाउनलोड करें अन्य प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से बचें। किसी भी मोबाइल चार्जिंग पॉइंट पर अपना मोबाइल फोन चार्ज ना करें अपने साथ चार्जर अवश्य रखें। किसी भी प्रकार की साइबर फ्रॉड के लिए 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा पीपीटी वीडियो क्लिप के माध्यम से साइबर की घटनाओं, सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस यादव,एआईजी स्टांप राजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *