सिद्धार्थनगर/बर्डपुर
दिनांक-23-06-020
लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानो की याद में बर्डपुर/कपिलवस्तु मोड़ पर समाजसेवी संगठन के नेतृत्व में कैंडल जलाकर उन्हें भावपूर्ण दी गई श्रद्धांजलि
लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के शहादत को नमन करने हेतु सोमवार की शाम कस्बे के समाजसेवियों तथा वरिष्ठजनों द्वारा बर्डपुर-कपिलवस्तु मोड़ पर स्थित बुद्ध तिराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया गया तथा चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह,हरिश्चन्द अग्रहरि जी,अजय उपाध्याय जी,अमित उपाध्याय जी,फूलचंद जायसवाल जी,जितेन्द्र जायसवाल जी,राजू यादव जी,विनय वर्मा जी,राजेश वर्मा जी ,अभिनव पांडेय अविनाश शुक्ला, खालिक रहमान, अमित जायसवाल सत्यप्रकाश,आदि माँ भर्ती के वीर सपूतो को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहें।