बोधगया,बिहार/दिनांक 16 फरवरी 2025
बोधगया मैराथन 2025 के आयोजन में भारत सहित 20 देशों के 2 हजार धावको ने लगाई दौड़
बोधगया मैराथन 2025 शानदार सफलता के साथ हुआ सम्पन्न
बिहार: बोधगया मैराथन के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन हुआ, जिससे यह भारत की प्रमुख मैराथनों में से एक बन गया। बोधगया मैराथन कमेटी द्वारा आई.सी.सी.एस, आई.बी.सी. एंव महा बोधी सोसाइटी के सहयोग से दिनांक 16 फरवरी 2025 को आयोजित इस साल की दौड़ में भारत और 20 देशों के 2000 धावकों ने हिस्सा लिया, जिससे यह सदभाव, खेल भावना और शांति का अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया।
इस प्रतिष्ठित मैराथन की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में तेरहवें कुंडलिंग तत्सक रिनपोछे, विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, और विशेष अतिथि के रूप में मंगोलिया के राजदूत महामहिम गनबोल्ड डाम्बाजाव उपस्थित रहे। इनके साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाया और बिहार में फिटनेस, पर्यटन और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया।
इस मैराथन को यूनियन मिनिस्टर किरेन रिजिजू, गवर्नर बिहार और गवर्नर केरला से समर्थन भी प्राप्त हुआ,इस आयोजन में चार श्रेणियों में दौड़ आयोजित की गई जिसमें फुल मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी टाइम्ड रन और 5 किमी धम्मा रन का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को कुल 6 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। फुल मैराथन के पुरुष एवं महिला विजेताओं को दक्षिण कोरिया के बुसान में गिजान बड़ा मैराथन में भाग लेने के लिए रिटर्न टिकट दिया गया,बोधगया मैराथन के श्रेणीवार विजेताओं में फुल मैराथन (पुरुष) जेम्स किपलेटिंग कोरीर, फुल मैराथन (महिला) जेनेट शिकुर रेशिद, हाफ मैराथन (पुरुष) प्रिंस राज यादव, हाफ मैराथन (महिला) बबली वर्मा, 10 किमी टाइम्ड रन (पुरुष) विजय कुमार, 10 किमी टाइम्ड रन (महिला) गुंजा कुमारी, 5 किमी धम्मा रन (पुरुष) शुभम यादव, 5 किमी धम्मा रन (महिला) अन्नू पाल थे।
बोधगया मैराथन को आधिकारिक रूप से एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की मान्यता प्राप्त है और इसका मार्ग ए.आई.एम.एस. द्वारा प्रमाणित है, जिससे प्रतिभागियों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। इस आयोजन को डेकाथलान, डालमिया बाजार, फ्री का पानी, डॉ एट होम, बैलेंटाइनो, लावे, बिग एफ.एम. और प्रोसीऑन टेक्नोलॉजीज का समर्थन प्राप्त हुआ।
बोधगया मैराथन समिति ने घोषणा की है कि दिव्य और भव्य रूप से इस आयोजन का तीसरा संस्करण फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। यह और भी बड़ा और बेहतर होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे और अधिक लोकप्रिय बनाएगा। बिहार और भारत की प्रमुख मैराथनों में से एक बनते हुए, बोधगया मैराथन खेल, पर्यटन और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहा है, जिससे यह एथलीटों और आध्यात्मिक साधकों के लिए एक अनिवार्य आयोजन बन गया है। बोध गया मैराथन का आयोजन बोध गया मैराथन कमेटी द्वारा आई.सी.सी.एस, आई.बी.सी, महा बोधि सोसाइटी के सहयोग से किया जाता है।