Mon. Mar 10th, 2025

जिलाधिकारी द्वारा आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई

blank

सिद्धार्थनगर: दिनांक 21 फरवरी 2025

जिलाधिकारी द्वारा आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आई.जी.आर.एस. के प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई,जिलाधिकारी द्वारा बैठक में आई.जी.आर.एस. पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निस्तारण के संबध में प्रत्येक तहसीलो की समीक्षा की गई,उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभागो के अधिकारी स्थल पर जाकर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये, जिससे निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट हो जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरण को थानाध्यक्ष के पास न भेजे। उपजिलाधिकारी राजस्व निरीक्षक के साथ जाये, सभी उपजिलाधिकारी राजस्व के प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर निर्धारित समय में निस्तारित कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही सभी शिकायतों का समय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील डुमरियागंज एवं बांसी़ में सबसे अधिक प्रकरण लम्बित है। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिक प्रकरण लम्बित है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों के निस्तारण में स्थल पर शिकायतकर्ता के साथ फाटोग्राफ्स भी अपलोड कराये तथा शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर भी कराया जाये।

जिलाधिकारी राजस्व विभाग के निस्तारण आख्या में उपजिलाधिकारी के हस्ताक्षर हो। लेखपाल व कानूनगो द्वारा शिकायतकर्ता के चिन्हित स्थल पर जाकर निस्तारण कराये। चकमार्गो पर अतिक्रमण की शिकायतों का निस्तारण उपजिलाधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों का करायेंगे। गरीब व्यक्तियेां को समय से न्याय मिले। इसके अलावा नगर पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग, लो0नि0वि0, पुलिस विभाग की शिकायते प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त विभागो के अधिकारियेां को आईजीआरएस के प्रकरणो को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। तहसीलों में राजस्व विभाग की शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार स्वयं करे और निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण हो पीड़ित व्यक्ति के परिवार को सही न्याय दिलाने की जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिया कि आप सभी अपने कार्यालय में समय से बैठकर जन सुनवाई करे जिससे लोगो की समस्याओं का निस्तारण हो सके। तहसीलदार डुमरियागंज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डुमरियागंज को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा,डीसी मनरेगा सन्दीप सिंह, एआईजी स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जीवनलाल, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थिति थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *