Thu. Mar 6th, 2025

थाना मोहाना पुलिस ने एन0डी0पी0एस0 एक्ट में 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 25 फरवरी 2025

थाना मोहाना पुलिस ने एन0डी0पी0एस0 एक्ट में 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवा कुल 251 PROXYCO SPAS TABLET, 04 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, 01 अदद मोटरसाइकिल (डिस्कवर) आदि के साथ 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार न्यायालय भेजा

डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व नारकोटिक्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर व अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मोहाना के नेतृत्व में थाना मोहाना पुलिस द्वारा दिनांक 24.02.2025 चिर्रीपुर मोड की पुलिया के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा 131 खुले हुए व 120 पत्तों में PROXYCO SPAS TABLET (कुल 251 कैप्सूल) वजन लगभग 153.65 ग्राम के साथ…1) अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी तेनुहवा थाना लुम्बिनी जनपद रूपनदेही राष्ट्र नेपाल। 2) गोविन्द प्रसाद तेली पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तेली निवासी तेनुहवा थाना लुम्बिनी जनपद रूपनदेही राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 29/2025 धारा 8/21/23 NDPS Act पंजीकृत कर आज दिनांक 25.02.2025 को अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से
पुलिस ने एक काले रंग की पन्नी में 131 कैप्सूल खुले हुए व 15 पत्तों से 120 कैप्सूल कुल 251 कैप्सूल, कुल वजन 153.65 ग्राम प्रतिबंधित नशीली दवा प्राक्सिको स्पास टैबलेट/04 अदद एंड्रॉयड मोबाइल व 150 रूपये नेपाली मुद्रा/01 अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर।

अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 राकेश कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी ककरहवा,मु0आ0 मनोज कुमार चौकी ककरहवा, आ0 प्रदीप राना, संजय यादव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed