Thu. Mar 6th, 2025

सेवा निवृत्त हुए एडीएम व नाजिर को डीएम ने स्मृति चिन्ह, शाल, धार्मिक पुस्तक व फूलमाला पहनाकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की दी शुभकामना

blank

सिद्धार्थनगर 28 फरवरी 2025

सेवा निवृत्त हुए एडीएम व नाजिर को स्मृति चिन्ह, शाल, धार्मिक पुस्तक व फूलमाला पहनाकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की दी शुभकामना

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर एवं नाजिर सदर कलेक्ट्रेट रमाकान्त पाठक अपनी सेवा का कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो जाने पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में विदाई समारोह का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ,सेवा निवृत्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट शरमाकान्त पाठक को बुद्ध की प्रतिमा,स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, रामचरित मानस,भगवत गीता व फूलमाला पहनाकर विदाई दी गयी।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट रमाकान्त पाठक की विदाई के अवसर पर जिलाधिकारी ने दोनेा सेवानिवृत्त लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया,उन्होंने कहा कि दोनो लोगो ने अन्तिम दिन तक अपना कार्य किया,जिलाधिकारी ने कहा कि नाजिर जब भी मिलते तो हमेशा मुस्कुराते रहते थे। आज कलेक्ट्रेट में जो भी कार्य हुआ है उसमे नाजिर की अहम भूमिका है,उनके परिश्रम से आज कलेक्ट्रेट देखने में बहुत अच्छा लगता है। इसमें एडीएम एवं नाजिर की बड़ी भूमिका रहती है,इस कार्य को करने के बैंको से सहयोग लेकर कार्य हुआ है। एडीएम बहुत अच्छे स्वाभाव के है उनके कार्य करने की क्षमता भी बहुत है और बेहद अनुभवी व्यक्ति है। जिलाधिकारी ने दोनेा लोगो केा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवार के साथ अच्छे से जीवन व्यतीत करे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्या आती थी तो एडीएम के साथ मिलकर सभी कार्य अच्छे ढंग से हल कर लिया जाता था। बाढ़ के दौरान भी एडीएम द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर,नाजिर सदर कलेक्ट्रेट रमाकान्त पाठक को बधाई और शुभकामनाएं दी। आप अपने जीवन में हमेशा खुशहाल रहे तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

उक्त विदाई समारोह के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने कहा कि सभी लोगो को यह अवसर मिले। यहां के लोगो से मुझे बहुत प्रेम मिला है। कार्यालय के फर्नीचर, सयुक्त कार्यालय केबिन, जिलाधिकारी कक्ष, एडीएम कक्ष सभी कार्यो को कराया गया,यहां के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से भी बहुत सहयोग मिला। हमने कलेक्ट्रेट परिवार के सभी कर्मचारियों को एक नजर से देखा,इस जनपद में मुझे 04 जिलाधिकारी के साथ काम करने का अवसर मिला। मेरा कार्यकाल 03 वर्ष 05 माह का इस जनपद में रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे आप जिलाधिकारी बनकर जनपद में आए हैं तबसे जिले में अभूतपूर्व विकास का कार्य कर रहे है। मै बराबर आप से मिलता रहता था,हमको अपना मार्गदर्शन देते थे और मैं उसे पूरा करने की कोशिश करता था। कितनी भी कठिन परिस्थिति आयी मै जिलाधिकारी से मिलकर अपने अधीनस्थों से उस कार्य को कराकर समय से कार्य को पूर्ण करता था। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 सकुशल सम्पन्न कराया गया।

उक्त विदाई समारेाह के अवसर पर उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी बांसी शशांक शेखर राय,इटवा कुणाल, शोहरतगढ़ राहुल सिंह, नौगढ़ कल्यण सिंह मौर्य, अपर उपजिलाधिकारी ललित कुमार मिश्र,उपजिलाधिकारी न्यायिक बांसी चन्द्रभान सिंह, प्रिंयका चौधरी, व अन्य लोगो ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर एवं नाजिर सदर कलेक्ट्रेट रमाकान्त पाठक को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रेम सागर चौधरी द्वारा किया गया,विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी,एसडीएम न्यायिक प्रियंका चौधरी, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत,वरिष्ठ अधिवक्ता केशव पाण्डेय तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed