जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 05.03.2025
थाना उसका बाजार पुलिस ने अपहरण के आरोप में 02 नफऱ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
डॉ अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अरुणकान्त क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण रवीन्द्र सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2025 धारा137(2),87 बीएनएस व3(2)5(ए) एसीएसटी एक्ट से सम्बन्धित अपहृता को बरामद किया गया तथा अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 01.सत्यराम पुत्र जय पत्तर साकिन मनिहारतारा थाना हरदत्त नगर ग्रान्ट जिला श्रावस्ती 02.दिनेश कुमार पुत्र गौरी प्रसाद साकिन खलीफतपुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार कर जेल/न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 अशोक कुमार पाल, हे0का0 आनन्द प्रिय भारती, हे0का0 जनार्दन प्रसाद सर्विलांस सेल,म0का0 कालिन्दी यादव थाना उसका बाजार।