Thu. Mar 6th, 2025

थानाध्यक्ष कठेला समयमाता द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं ईद-उल-फितर (ईद) के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी की गयी

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 05 मार्च 2025

थानाध्यक्ष कठेला समयमाता द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं ईद-उल-फितर (ईद) के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी की गयी

डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कठेला समयमाता द्वारा आज दिनांक 05.03.2025 को थाना कठेला समयमाता पर आगामी त्यौहार होली एवं ईद-उल-फितर (ईद) के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी किया गया तथा ग्राम प्रहरी/चौकीदार से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग के दृष्टिगत सूचना तंत्र को मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया गया । गाँव मे घटित होने वाली घटनाओं एवं गाँव मे होने वाले विवादों के सम्बन्ध मे तत्काल सूचित करने हेतु बताया गया एवं अच्छे कार्य हेतु मनोबल बढाया गया तथा उच्च अधिकारीयों द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों से भी अवगत कराया गया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed