जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु डुमरियागंज कस्बे में किया पैदल गस्त
सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 व पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन द्वारा आगामी त्यौहार होली ,ईद-उल-फितर (ईद) तथा रमजान माह तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज थाना डुमरियागंज के कस्बा डुमरियागंज में पैदल गस्त/रुट मार्च किया गया। आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुये आपस में प्रेम, सौहार्द जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी,सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी/उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज सहित पुलिस व राजस्व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।