सिद्धार्थनगर: 08 मार्च 2025
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुसवा राजा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
सिद्धार्थनगर: विकासखंड जोगिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुसवा राजा में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना त्रिपाठी ने बताया की वार्षिकोत्सव से बच्चों का सांस्कृतिक विकास होता है। वार्षिकोत्सव का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन किया गया है इसलिए इस मौके पर विशिष्ट महिला अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिससे बच्चों में महिला सशक्तिकरण के संदेश को भी प्रसारित किया जा सके। उपस्थिति अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएचसी जोगिया की डॉक्टर अंजलि,विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता रुचि एवं भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा नौगढ़ की प्रबंधक निशा तिवारी उपस्थित रही। सभी उपस्थिति अतिथियों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आज के इस शानदार और सफल कार्यक्रम के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जोगिया द्वारा पूरे विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया।