Mon. Mar 10th, 2025

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के साथ कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का किया निरीक्षण

blank

सिद्धार्थनगर 10 मार्च 2025

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के साथ कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव कुमार श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट केi विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया,उन्होंने सर्वप्रथम संयुक्त कार्यालय के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाद लिपिक से राजस्व वादों एवं हाईकोर्ट में विचाराधीन वादों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा जन सूचना लिपिक से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त किया, तत्पश्चात आरटीआई रजिस्टर को देखकर उन्होंने निर्देश दिया कि जिस विभाग का प्रकरण हो उस विभाग को पत्र भेजकर समय से सूचना उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी द्वारा राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, जूडीशियल अभिलेखागार, आपदा कार्यालय, एलआरसी कक्ष, उपजिलाधिकारी न्यायिक कक्ष, प्रोबेशन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया,उन्होंने एलआरसी को निर्देश दिया कि कृषक दुर्घटना बीमा योजना का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित विभिन्न विभागो के कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश देते हुए अपने कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करा लें तथा पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक ढंग से करें। राजस्व अभिलेखागार में साफ-सफाई व्यवस्था तथा एलईडी ट्यूबलाइट एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया,जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट की रंगाई-पुताई कराने के लिए स्टीमेट तैयार कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट रविन्द्र श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रट पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव, तथा समस्त पटल सहायक आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *