Mon. Mar 10th, 2025

जिलाधिकारी ने तहसील शोहरतगढ़ का किया औचक निरीक्षण/संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

blank

सिद्धार्थनगर: 10 मार्च 2025

जिलाधिकारी ने तहसील शोहरतगढ़ का किया औचक निरीक्षण/संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा तहसील शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तालाब पट्टा रजिस्टर एवं पत्रावली को चेक किया। पट्टा पत्रावली के नोटरी पत्र न लगा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पट्टा बाबू का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आईजीआरएस रजिस्टर, आवासी पट्टा, मुलाकाती रजिस्टर, एवं वसूली रजिस्टर को देखा गया। वसूली रजिस्टर में आकड़ा सही न पाये जाने पर तहसीलदार शोहरतगढ़ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा केार्ट केस पत्रावली को चेक किया। एसडीएम/एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार,नायब तहसीलदार के कोर्ट केस पत्रावली में 05 वर्ष व 03 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने इसके अलावा पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र,पट्टा, आर.सी.वसूली, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली का गहनता से जांच किया गया। इसके पश्चात अभिलेखागार, भूलेख, संग्रह अभिलेखागार, नजारत, खतौनी कक्ष, आपूर्ति कार्यालय, आदि विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया,तथा एन.पी.एस. पासबुक, जी.पी.एफ. पासबुक,को चेक किया,जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ राहुल सिंह, तहसीलदार शोहरतगढ़ व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *