Sun. Mar 16th, 2025

सांसद पाल ने अपने आवास पर लोगों के साथ खेली फूलों की होली

blank

सिद्धार्थनगर: 16 मार्च 2025

सांसद पाल ने अपने आवास पर लोगों के साथ खेली फूलों की होली

सिद्धार्थनगर: आज सांसद जगदंबिका पाल के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद जगदंबिका पाल ने सभी लोगों के साथ फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि होली पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरे प्रदेश के लोगों ने होली खेली। होली पर्व में जहां अपनी परंपरा और संस्कृत के प्रति श्रद्धा आस्था का भाव पूरे देश के साथ ही साथ विश्व को भी यह संदेश दिया कि हम सभी सनातनी एक हैं और साथ ही साथ गंगा जमुनी तहजीब को नहीं भूला। सांसद ने कहा कि होली के साथ ही साथ हम सिद्धार्थनगर के विकास के लिए भी संकल्पित है ताकि पीएम मोदी का जो विकसित भारत संकल्प का सपना है उसको साकार किया जा सके।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र पांडे, सच्चिदानंद शुक्ला, अपना दल के अनिल चौधरी मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी रमेश मणि त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि, एसपी अग्रवाल मंडल अध्यक्ष अमित उपाध्याय, लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा, कुलदीप द्विवेदी, प्रधान मनोज यादव,राजेंद्र द्विवेदी रिंकू पाल, अमरेंद्र पाल, रवि वर्मा संतराम मिश्रा सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *