Fri. Mar 28th, 2025

शोहरतगढ़ में बस अड्डे के लिए मिली जमीन,शासन को भेजा गया प्रस्ताव-विनय वर्मा

blank

सिद्धार्थनगर: 19 मार्च 2025

शोहरतगढ़ विधायक के प्रयास से बस अड्डे के लिए मिली जमीन,शासन को भेजा गया प्रस्ताव

शोहरतगढ़। स्थानीय कस्बा व बढ़नी में बस अड्डा बनाने का रास्ता साफ हो गया है। एसडीएम ने शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मेढ़वा व बढ़नी नगर पंचायत मुड़िला में जमीन चिह्नित कर अवलोकन किया है। शोहरतगढ़ व बढ़‌नी में बस अड्डा स्वीकृति होने के बाद तीन साल अधर में लटकी परियोजना की जमीन मिल जाने से विकास की गति में तेजी आएगी, और क्षेत्र के लोगों का बस अड्डा बनने का सपना पूरा होगा,अपको बताते चलें कि लंबे अरसे से कस्बे व क्षेत्र की जनता की मांग के बाद शोहरतगढ़ व बढ़नी में बस अड्डा बनने के लिए विधायक विनय बर्मा ने तीन साल पहले ही शासन से स्वीकृति कराई थी। लेकिन बस अड्डे के लिए जमीन नहीं मिलने से परियोजना अधर में लटकी थी। इसको लेकर विधायक विनय वर्मा ने फरवरी में मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर तहसील की लापरवाही को अवगत कराया था। मामले को सज्ञान में लेकर मंत्री ने डीएम डॉ. राजा गणपति आर से बात कर जल्द जमीन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया था। उसके बाद डीएम ने शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह को निर्देश दिया कि जल्द से राजस्व टीम लगाकर शोहरतगढ़ व बढ़नी में बस अड्डे के लिए जमीन तलाश कर अवलोकन करें।

एसडीएम ने शोहरतगढ़ नगर पंचायत में मेढ़वा व बढ़नी नगर पंचायत मुड़िला शहर के सिद्धार्थ तिराहे के पास लगा हुआ जाम से निजात देने के लिए जमीन चिह्नित की। जमीन का नक्शा बनाकर शासन को भेज दिया गया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ व बढ़नी में बस अड्डे के लिए जमीन तहसील प्रशासन चिन्हित कर फाइल शासन को भेज दिया गया है। जल्द ही जमीन पर भूमि पूजन करवाया जाएगा। उसके बाद बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अब बस के लिए जगह-जगह रोड पर ही यात्रियों खड़ा नहीं होना होगा। दिल्ली, बनारस, बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ आदि महानगरों की बस आसानी से मिलेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464