Fri. Mar 28th, 2025

चिन्हित भूमि पर बने टैक्सी स्टैंड तो राहगीरों को मिले जाम से छुटकारा..

blank

सिद्धार्थनगर: 19 मार्च 2025

चिन्हित भूमि पर बने टैक्सी स्टैंड तो राहगीरों को मिले जाम से छुटकारा.

आज ट्राफिक जाम की समस्या आम हो गई है इससे लोगों को आए दिन घंटों तक जाम में फसना पड़ता है. लेकिन इसके बाद भी ऑटो चालक मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तहसील स्तर से जमीन को भी चिह्नित कर लिए गया है, लेकिन उसको स्थायी नहीं करने से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। दो लाख की आबादी वाले इस शहर में सुबह और शाम तक ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी जारी रहती है। इससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। शाम के समय सड़क पर रेहड़ी ठेली वालों के कब्जे से यह जाम और भी बढ़ जाता है। इससे शहर के लोग अपने घर से बड़े वाहनों को लेकर निकलते ही नहीं है। एसे दिन शहर के रेलवे स्टेशन रोड, उसका रोड, बांसी स्टैंड, माड़ी तिराहा, हाइडिल तिग्रस के प्रमुख मार्ग पर ही ऑटो चालक मनमाने तरीके से वाहन को खड़ा करते हैं जिससे दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है, जबकि इससे कई बार वाहने की लंबी कतार भी लग जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी शासन इनके खिलान कार्रवाई नहीं कर रहा है। तेज रफ्तार से वाहन को चला रहे ऑटो चालक किसे भी स्थान पर ब्रेक लगाकर वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे वाहनों के टकराने क भी आशंका रहती है। ऑटो चालक मुख्य मार्ग पर ही वाहन को खड़ा करके सवारी भी भरते है। जो अक्सर चोटिल होने का कारण बनता है। एसडीएम सदर कल्याण सिंह मौर्य ने बताया कि टैक्सी स्टैंड को बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। नगर पालिका को निर्देशित करके जल्द ही टैक्सी स्टैंड का निर्माण होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464