सिद्धार्थनगर/दिनांक 23 मार्च 2025
थाना त्रिलोकपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता/हत्या के आरोपी वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टीयों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत व सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक व बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में मृत्युंजय पाठक प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर मय टीम द्वारा आज दिनांक 23.03.2025 को मु0अ0सं0 39/2025 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त अजय उर्फ अभिषेक पुत्र जवाहिर निवासी ग्राम पड़िया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को चिताही चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त अजय उर्फ अभिषेक उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक जगराम एक टंकी में दुकान चलाते थे,जिसको अभियुक्त उपरोक्त द्वारा कुदाल के बेंट (हत्थे) से ठोका गया जिससे नाराज होकर मृतक जगराम द्वारा अभियुक्त को अपशब्द बोलने लगा जिससे अभियुक्त उपरोक्त क्रोधित होकर कुदाल के हत्थे से मृतक जगराम के चेहरे पर वार कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक,उ0नि0 नन्दलाल यादव,का0 पेशकार यादव,का0 पप्पू गौड़,थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।