सिद्धार्थनगर/दिनांक 24 मार्च 2025
थाना कोतवाली बांसी पुलिस ने 03 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
डा0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण, मंयक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल निर्देशन व संतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में थाना बांसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.03.2025 को न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या 222/12 धारा 323,325,504, 506 भादवि, तथा वाद संख्या 482/12 धारा 452, 323, 504, 506 भादवि के तामिला में 03 वारण्टियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार वारंटी-गणेश पुत्र श्रीराम निवासी सिकटा थाना बांसी शिवनगर डिडई सिद्धार्थनगर,केवलपाती पत्नी गणेश निवासी सिकटा थाना बांसी शिवनगर डिडई सिद्धार्थनगर, हरिश्चंद्र पुत्र राम केवल निवासी सिकटा थाना बांसी शिवनगर डिडई सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 राजनाथ सिंह थाना कोतवाली बांसी,हे0का0 विनोद तिवारी थाना कोतवाली बांसी,हे0का0 रमेश चौहान थाना कोतवाली बांसी,म0का0 प्रियंका थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।